वर्ष 2006 में राजर्षि प्रोडक्शन की बैनर तले बनी फिल्म 'विवाह' आपको जरूर याद होगी। एक अग्निकांड की शिकार हुई नायिका पूनम (अमृता राव) को नायम प्रेम (शाहिद कपूर) ने अस्पताल में मंगलसूत्र पहनाकर सात जन्मों तक साथ निभाने वाले वादे को पूरा किया था। यह रील लाइफ स्टोरी रियल लाइफ स्टोरी बनी प्रयागराज और प्रतापगढ़ के कुंडा में। किसान राम प्यारे की बेटी आरती की शादी कुंडा के अवधेश से ही आठ दिसंबर को होना तय हुई थी। जिस दिन घर में बारात की तैयारी चल रही थी, उस दिन आरती अपने घर की छत पर कुछ काम कर रही थी। एक बच्चे का पांव फिसला और उसे बचाते हुए आरती खुद नीचे गिर पड़ी। आरती की रीढ़ की हड्डी टूट गई और डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज ट्रैफिक चौराहा स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में रेफर कर दिया। इसी बीच आरती के घर वालों ने अवधेश व उसके घर वालों को इस दुर्घटना की जानकारी दी। 

आरती और अवधेश की शादी अक्तूबर 2019 में ही तय हो गई थी। रिश्ता तय होने के बाद से ही एक अनूठा संबंध बन जाता है। शायद यही कारण है कि अवधेश और उसके घरवालों ने शादी टालने से इनकार कर दिया। आरती के पिता ने अपनी छोटी बेटी का हाथ अवधेश के हाथ में देने का प्रस्ताव रखा लेकिन अवधेश नहीं माने। डॉक्टरों की सलाह पर आरती को एम्बुलेंस से ले जाकर शादी कराई गई। बाद में आरती को वापस अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राइवेट नौकरी करने वाले अवधेश और उसके घर वालों का कहना है कि अब आरती उनकी बहू है और उसका पूरा खर्च वहीं लोग उठाएंगे। आरती के ममेरे भाई शैलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि शादी की रस्में स्ट्रेचर पर ही पूरी कराई गईं। अभी आरती का उपचार चल रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने