*प्रेस विज्ञप्ति* 

 दिनांक 18.12.2020

 *अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सोनवा का निरीक्षण व अपराध समीक्षा की गई* 

  *अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0दूबे* द्वारा थाना सोनवा का निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का पालन करते हुए थाने पर तैनात विवेचको के साथ मीटिंग कर लंबित एहकमात की समीक्षा की गई। इस दौरान 23 विवेचनाएं लम्बित पाई गई, लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने के साथ-साथ वांछित, वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा लंबित प्रार्थना पत्रों का भी गुणवत्तापूर्ण यथाशीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सोनवा सहित सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन करें, अपने आप को सुरक्षित रखें साथ ही साथ जब भी आप लोग क्षेत्र में निकले तो लोगों को इस बीमारी के बारे में तथा इस बीमारी से बचने के लिए किन-किन नियमों/बातों का ध्यान रखना है उसके प्रति लोगों को  जागरूक करें।

थाना पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क का भ्रमण कर हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कर्मचारियों से वार्तालाप की गई तथा सभी को बताया गया कि थाने पर जो भी आगंतुक महिलाएं शिकायत लेकर आए उनकी समस्या को सरलता पूर्वक सुना जाए तथा तथाशीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहित संबंधित को अवगत कराया जाए तथा अपने कार्यों/दायित्वों को अच्छी तरह से निर्वहन करें।

तत्पश्चात थाना परिसर, आगन्तुक कक्ष, हवालात, बैरक, मालखाना, भोजनालय, थाना कार्यालय में रजिस्टरों को चेक किया गया। शस्त्रों व रजिस्टरों के रखरखाव व परिसर की साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक श्री विजय बहादुर सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

          *सोशल मीडिया सेल* 
     कार्यालय पुलिस अधीक्षक
           जनपद श्रावस्ती।

श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने