कोरोना काल में मार्च से ही बंद चल रही बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी नौ महीने बाद 14 दिसंबर से खुल जाएगी। यहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर रहेगा। इसके तहत थर्मल स्क्रीनिंग और बिना मास्क के किसी भी छात्र को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। शुक्रवार को धरनारत छात्रों को आश्वासन देने के बाद अब तैयारियां शुरू हो गई हैं।
विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी, हॉस्टल और डेलीगेसी खोले जाने की मांग को लेकर छात्र कुलपति आवास के बाहर आठ दिन तक धरने पर बैठे रहे। शुक्रवार रात बीएचयू प्रशासन ने 14 दिसंबर से सेंट्रल लाइब्रेरी और साइबर लाइब्रेरी के साथ ही सिटी डेलीगेसी को खोले जाने का निर्णय लिया था। लाइब्रेरी में जहां 300 छात्र-छात्राओं को नियमानुसार अंदर जाने की अनुमति मिलेगी, वहीं सिटी डेलीगेसी में केवल 50 छात्र अंदर जा सकेंगे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know