उतरौला (बलरामपुर) 
अवर अभियंता गैण्डास बुजुर्ग इंजी.प्रवेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को तिन्निहवा में विद्युत चोरी रोकने तथा राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया । 
जिसमें 28 उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजनों को विच्छेदित किया गया, साथ ही 3 उपभोक्ताओं के संयोजन घरेलू से व्यवसायिक विधा में परिवर्तित किया गया है। वहीं 6 ईमानदार उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर ही 18825.00 रूपये की धनराशि भी जमा किया गया|इस मौके पर अधिशासी अभियंता तुलसीपुर इंजी. बालकृष्ण तथा उपखंड अधिकारी इंजी. अंकुर वर्मा द्वारा तिन्निहवा पहुँच कर औचक निरीक्षण किया गया तथा विद्युत चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया| अवर अभियंता द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कोविड सरचार्ज समाधान योजना लागू है जिसके अन्तर्गत LMV2 (व्यवसायिक),LMV4B(निजी संस्थान),LMV6 (औद्योगिक) के अन्तर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के ब्याज शत प्रतिशत माफ किया जा रहा है उपभोक्ता 31.01.2021 तक पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं| इस चेकिंग अभियान में उपेन्द्र यादव, बाबूलाल,देवेंद्र, सौरभ सिंह, लल्लू तथा संबंधित क्षेत्र के मीटर रीडर उपस्थित रहे। 
असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने