दिल्ली सिंध बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन के समर्थन एवं किसान बिल के विरोध में किसान क्रांति यूनियन जिला अध्यक्ष खलील शाह के नेतृत्व में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ को सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विधेयक का भारतीय किसान क्रांति यूनियन विरोध करता है। गेहूं व धान समेत समस्त फसलो का न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी अधिनियम बनाए जाने अथवा किसानों को अपने उत्पादों का मूल्य स्वयं निर्धारित करने का अधिकार दिए जाने, फल सब्जियां तथा अन्य शेष उत्पादों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी अधिनियम में सम्मिलित करने, किसानों का आर्थिक शोषण बंद करते हुए उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने हेतु आढ़तियों को भी निर्देश दिए जाने, किसानों के लिए पूर्व में बनाए गए कानून के तहत गन्ना मूल्य 14 दिन के अंदर भुगतान न होने पर ब्याज सहित भुगतान कराने की मांग की गई। इस मौके पर बच्छराज वर्मा, संतराम यादव, राम उजागर वर्मा ,रामविलास वर्मा, राम बहादुर भारती, बड़ेलाल पांडे आदि मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know