सिंचाई विभाग द्वारा जनपद अयोध्या एवं गोरखपुर में घाटों का निर्माण
23 दिसम्बर 2020 लखनऊ
सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से  घाटों का निर्माण कराये जाने के तहत जनपद अयोध्या में सरयू नदी के दाये तट पर 980 मीटर लम्बाई में राम के पैडी का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा सरयू नदी के दाये तट पर गुप्तार घाट का निर्माण कराया गया है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद गोरखपुर में राप्ती नदी के बाये तट पर राजघाट 150 मी0 लम्बाई एवं दाये तट पर रामघाट 250 मी0 लम्बाई में  निर्माणाधीन है। सिंचाई विभाग श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के लिए सुविधाजनक  स्थलों के निर्माण के लिए कटिबद्ध है। सभी कार्यो में गुणवत्ता  उच्च स्तर की सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय में  सारे कार्य कराये 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने