(बहराइच) केंद्र सरकार की ओर से जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार अमितेश कुमार सिन्हा ने जिला अधिकारी शंभू कुमार के साथ महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर नवनिर्मित आशा वेटिंग रूम, कंगारू मदर केयर यूनिट, केएमसी पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी व पेडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट पीकू का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा मौके पर मौजूद सी0एम0ओ0 व सी0एम0एस0 से आवश्यक जानकारी प्राप्त की पोषण पुनर्वास केंद्र एन0आर0सी0 के निरीक्षण के दौरान भर्ती बच्चों की माताओं से बच्चों का कुशल क्षेम जाना तथा यहां पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में नोडल अधिकारी ने जानकारी प्राप्त की । तथा चिकित्सकों से बच्चों के स्वास्थ्य का भी हाल-चाल जानते हुए निर्देश दिया कि किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश मोहन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनिल कुमार सिंह, डी0टी0एम0 डॉ पीयूष चिकित्सालय के प्रबंधक रिजवान सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know