*पुलिस ने पढ़ाया नारी सशक्तिकरण का पाठ*

 जरवल रोड( बहराइच) शासन की ओर से नारी सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत वृहस्पतिवार को ग्राम सभा रेवढा (गंगा पुरवा) में  पुलिस के द्वारा नारी सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया गया जिसमें महिला कांस्टेबल अश्वनी पाठक ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा यदि किसी महिला के साथ कोई छेड़छाड़ या अभद्रता करता है तो उसकी सूचना महिला हेल्पलाइन नंबर 181 वूमेन पावर लाइन 1090 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगाl  उन्होंने सतर्क करते हुए कहा की रात में अकेले घर से बाहर ना निकलेl किसी अजनबी पर विश्वास ना करेंl घर से बाहर निकलते समय घरवालों  वालों को सूचित करके ही निकलेl वहीं पर दूसरी तरफ महिला कांस्टेबल अश्वनी पाठक के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गयाl कार्यक्रम के दौरान एसआई कैलाश नाथ, अमित सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता रामराज शर्मा, नंदन गौड़, रूपेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र दीक्षित, प्रबन्धक राम कृपाल यादव, राजेश कुमार वर्मा, सियाराम गौड़, शिवचरण गौड़,दुजई गौड़, रामेंद्र कुमार वर्मा शरण सहित ग्राम सभा के सभी सम्मानित महिलाएं उपस्थित रही ।

बहराइच कैसरगंज से रूप नारायण यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने