मिर्जापुर। कोरोना वैक्सीन की तैयारियां जिले में लगभग स्वास्थ्य विभाग ने पूर्ण कर लिया है। इसके लिए वैक्सीन रूम की निगरानी के लिएा अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। वैक्सीन लगाने के लिए शासन स्तर से ढाई लाख सिरिंज जिले को उपलब्ध करा दिया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर पीडी गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन को रखने के लिए जिले में 96 केन्द्र बनाए गए है। जिसकी निगरानी के विभाग ने अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाना शुरू कर दिया है। वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर विभाग व शासन स्तर से भी निर्देश जारी किया गया है। शासन स्तर से वैक्सीन आने के पहले जिले में ढाई लाख सिरिंज को भेज दिया गया है। जिसको सभी वैक्सीन रूम तक 15 जनवरी तक भेजे दिया जाएगा। इसकी जानकारी जिले के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पत्र के माध्यम से 31 दिसंबर तक सभी को सूचित कर दिया जायेगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 12 विकास खंडों में पहले से ही 96 स्थानों पर वैक्सीन रखने की व्यवस्था विभाग ने कर रखा है। इसके अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में भी एक कमरे का निर्माण कर वैक्सीन रखने की व्यवस्था विभाग ने किया है और कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए वैक्सीन के रखरखाव से लेकर टीकाकरण आदि की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know