अजीतमल बस स्टैंड पर बस न खडी करने पर लगेगा जुर्माना। 
औरैया // अजीतमल कस्बे में बस अड्डे पर बसें न रुकने की शिकायतें मिलने पर एआरएम ने सख्त रुख अपनाया है उन्होंने बस स्टैंड पर बसें न ले जाने पर चालक परिचालकों को नोटिस देने के साथ ही जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए हैं कानपुर इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित होने वाली परिवहन विभाग की बसों को अजीतमल कस्बे में बस अड्डे पर रुकना होता है। कुछ दिन पहले क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा ने अजीतमल बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था इस दौरान 21 बसों के ही आवागमन पर नाराजगी जाहिर की। जबकि इस मार्ग पर विभिन्न डिपो की लगभग 70 बसें संचालित होती हैं। सभी बस चालकों को अजीतमल बस अड्डे पहुंचकर पंजिका में उपस्थिति अंकित कराने के निर्देश हैं। फिर भी कई चालक यहाँ बस नहीं रोकते थे जिसकी शिकायत मिल रही थी इसी के चलते यह निर्देश जारी किए गए। 

   जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने