N.P.Lनाइट क्रिकेट टूर्नामेंट नोनारा झंझवा में अंतर्जनपदीय रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में साबिक़ रुक्न टाण्डा एसेम्बली मरहूम पहलवान जी के पुत्र मुसाब अज़ीम का गांव और क्षेत्र वासियों ने आतिशबाजी कर स्वागत किया अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए इस्तक़बाल से श्री मुसाब काफी भावुक नज़र आये उनका आत्मीय लगाव चेहरे से साफ पढ़ा जा सकता था।अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह का खेल आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए जिससे इंसान के अंदर अनुशासन और दैहिक विकास हो सके। फाइनल मुकाबला बहुत ही करीबी और दिलचस्प रहा दोनों टीमों के कप्तान और ख़िलाडियो को मुसाब अज़ीम के मुबारक हाथों से इनाम तक़सीम किया गया खेल की हर विधा मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट बैटमैन बेस्ट बॉलर का भी इनाम दिया गया जिससे खिलाड़ियों और क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखा गया।श्री मुसाब अज़ीम के आगमन के मौके पर कमेटी के ज़िम्मेदार आमिर,अब्दुर्रहीम,शेखू के अलावा अबूबकर सिद्दीकी,खान आसिम,आमिर खान,मो.आकिब,अब्दुल्लाह,मो. अफ़ज़ल सन्तोष यादव,नदीम अख्तर,शादाब आलम,फैमी अब्बास,ज़ीशान अंसारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
खेल से मिलती है अनुशासन की सीख-मुसाब अज़ीम
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know