नोएडा :
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ठंड व प्रदूषण बढ़ने के साथ कोरोना के मामलों में वृद्धि की आशंका जताई थी, लेकिन दिसंबर की शुरुआती 12 दिन पिछले महीने के सापेक्ष इस मामले में बेहतर रहे हैं। जिला वर्तमान में 893 मामले के साथ प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों के लिहाज से पांचवें स्थान पर हैं। वहीं कुल संक्रमितों के मामले में 3088 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है। इसके अलावा 2069 केस के साथ मेरठ दूसरे, 1357 केस के साथ गाजियाबाद तीसरे, तथा 1121 केस के साथ वाराणसी चौथे स्थान पर है। मृतकों की संख्या के मामले में प्रदेश के दूसरे जिलों के लिहाज जिले की स्थिति काफी बेहतर है।
राज्य सर्विलांस की जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में शनिवार को 96 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 24,038 हो गई है। शनिवार को 106 संक्रमित स्वस्थ होकर घर पहुंचे। अब जिले में कोरोना से कुल 23,060 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि अब तक 85 संक्रमितों की मौत भी हुई है। सीएमओ डॉ.दीपक ओहरी ने बताया कि बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। संक्रमण की रोकथाम के लिए संदिग्धों की रैंडम कोरोना जांच की जा रही है। प्रतिदिन चार हजार से अधिक लोगों की जांच हो रही है। संक्रमित मिले व्यक्ति के संपर्क में आए करीब 25 लोगों की जांच की जाती है। शनिवार को 100 से अधिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया है।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ.संतराम ने बताया कि बीते दिन अचानक प्रदूषण बढ़ने व ठंड से मरीज बढ़े थे। त्योहारी सीजन में लापरवाही बढ़ी थी, लेकिन बीते दिन ने जिला प्रशासन की ओर से मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने से संक्रमितों के मामले में कमी आई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know