शासन को भेजने हेतु जिला प्रशासन ने तलब किया कोरोना काल में हुयी मौतों का आकड़ा।
औरैया // शासन ने कोरोना काल में जिले में हुई मौत का आंकड़ा तलब किया है जिसके चलते मंगलवार को 50 शय्या और 100 शय्या जिला अस्पताल में में सूची बनाने को लेकर हलचल बनी रही विधानसभा में कोरोना काल में हुई मौत का मुद्दा उठाया गया था। इस पर शासन ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर मार्च 20 से लेकर अब तक अस्पतालों में हुई मौत की सूची और कारण मांगा है। इस पर 50 शय्या, 100 शय्या और सीएचसी पीएचसी से सीएमओ ने सूची माँगी पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग इसमें माथापच्ची करता रहा जिले में 43 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है इनमें से सिर्फ एक मरीज की 100 बैड वाले अस्पताल में मौत हुई है अन्य सभी लोगों की अन्य जनपदों में इलाज के दौरान मौत हुई है इस मामले में सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। जिले में सिर्फ एक कोरोना मरीज की मौत हुई है अन्य 42 की दूसरे जनपदों में हुई है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know