कृषि कानून वापस लिए जाने एवं किसानों के समर्थन में सपाइयों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।
उतरौला(बलरामपुर)
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनवर महमूद खान के नेतृत्व में सपाइयों किसानों के मांगों के समर्थन में 9 दिसंबर बुधवार को उतरौला में किसान यात्रा निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया। हालांकि प्रशासन द्वारा किसान यात्रा निकाले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। प्रदर्शन और किसान यात्रा को रोकने के लिए उतरौला श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। 
सपाइयों ने सरकार विरोधी व किसानों के समर्थन में नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय उतरौला के गेट पर पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित नौ सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ को सौंपा।
ज्ञापन में काला कृषि कानून वापस लिए जाने, एमएसपी को कानूनी गारंटी दिए जाने, कृषि मंडियों को यथावत रखे जाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, गन्ने का रेट चार सौ पचास रुपए किए जाने,  धान क्रय केंद्रों को चालू करा कर किसानों का धान एमएसपी रेट पर खरीदने, किसानों को धान बीज की सब्सिडी जल्द दिए जाने, गन्ने का बकाया भुगतान जल्द कराए जाने, पराली को जलाने के नाम पर किसानों का उत्पीड़न बंद करने तथा किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग की गई। 
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष महेश यादव, 
पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी शमीम खां, जिला सचिव मलिक एजाज अहमद, पूर्व गन्ना चेयरमैन अतीक अहमद खा, अनसार अहमद खान, अबरार खान, हनीफ खां, समी, मोहम्मद उमर, मोहम्मद मोहसिन इदरीश खां, बहलोल नियाजी, शमशाद अली, अब्दुल हसीब खान, साकिब महमूद, राशिद महमूद,  मोहम्मद फरमान, सलमान जमशेद, सुरेश यादव, मनोज यादव, मुलायम यादव, शेषराम यादव, मनोज गुप्ता, विनोद गुप्ता, अशफाक अहमद, तुलाराम कनौजिया, अभिषेक यादव, शालिक राम, हीरालाल, 
सलमान जमशेद समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने