भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) संगठन द्वारा मा० राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कैसरगंज को सौंपा

कैसरगंज बहराइच। भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) अराजनैतिक संगठन के जिलाध्यक्ष बहराइच श्री धरम चन्द्र "महेश" के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग कैसरगंज टोल प्लाजा पर किया।
भाकियू (जनशक्ति) के जिलाध्यक्ष धरम चन्द्र "महेश" ने मीडिया को अवगत कराते हुए कहा आज तेरहवें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है व निंदनीय है। टोल टैक्स फ्री के साथ-साथ हम किसानों की मांग है। कि किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य लिखित रूप में किसानों को दिया जाय जिससे किसानों का शाहूकारों द्वारा किए जा रहे शोषण/उत्पीड़न पर रोक लग सके तथा किसान आत्मा हत्या करने को मजबूर ना हो।
भाकियू (जनशक्ति) संगठन के युवा प्रदेश महासचिव रजीउद्दीन बच्छन ने वहां मौजूद मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए। किसानों की समस्या को अवगत कराते हुए कहा कि देश के किसान सड़कों पर हैं। और सरकार द्वारा तीन कृषि अध्यादेश लाया गया है। वह किसानों के खिलाफ है सरकार उसे तत्काल वापस करें। कैसरगंज टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर किसान भाइयों के लिए टोल टैक्स फ्री करने के संबंध में धरना प्रदर्शन करते हुए।
इस मौके पर राष्ट्रीय मुख्य महासचिव माननीय चन्द्र भान सिंह, मुख्य प्रदेश संगठन मंत्री गुलाम दोस्त मोहम्मद अहेद, युवा प्रदेश महासचिव रजीउद्दीन बच्छन, जिला उपाध्यक्ष बहराइच असलम चिश्ती, युवा जिला सचिव शारिब अहमद, युवा तहसील अध्यक्ष कैसरगंज मोहम्मद आकिब, तहसील उपाध्यक्ष कैसरगंज नंदलाल वर्मा, युवा ब्लॉक अध्यक्ष कैसरगंज नूर शामी, सहित संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।
बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने