बलरामपुर / आज 8 दिसंबर को भारत बंद क़े आह्वान क़े बाद किसानों क़े पक्ष मे सरकार विरोधी नारा लगाते हुये जिले मे बन्दी का आह्वान करने वाले कांग्रेस क़े लगभग सभी बड़े नेताओं को उनके घरों मे ही नजर बन्द कर दिया गया हैै ।
 प्राप्त सूचना क़े अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज सिंह , जिला पंचायत अध्य़क्ष दीपांकर सिंह, पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू भईया ,  युवा नेता शाहिद हसन टीपू , पूर्व विधायक अशफाक अहमद , जिला पदाधिकारी  विनय कुमार मिश्रा, प्रशान्त पाण्डेय विक्की  सहित तमाम नेताओं को उनके घरों मे ही पुलिस ने हाउस अरेस्ट करते हुये बाहर जाने से रोक दिया हैै ।
 बताते चलें आज ये सभी नेता भाजपा सरकार क़े द्वारा किसानों क़े लिए लाए गए इस बिल क़े विरोध मे बाजारों को बन्द करा कर विरोध प्रदर्शन  क़े उद्देश्य से निकलने वाले थे । 
वही जनपद बलरामपुर में तत्काल प्रभाव से निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी हैै । 
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आदेश जारी कर किया धारा 144 लागू कर दिया हैै । 
निषेधाज्ञा के दौरान बिना अनुमति किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी गयी हैै । 
बिना अनुमति धरना, प्रदर्शन, जुलूस व सभा पर प्रतिबंध रहेगा । 
अस्त्र शस्त्र व अग्नेआस्त्र लेकर चलना रहेगा वर्जित होगा । 
बिना मास्क अथवा फेस कवर के बाहर निकलने पर भी रोक रहेगा । 
निषेधाज्ञा उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाई किए जाने की बात कही गयी हैै । यह आदेश  8 दिसंबर 2020 से आगामी 8 जनवरी 2021 तक जिले भर में लागू रहेगा । 

उमेश चन्द्र तिवारी 
 हिन्दी संवाद न्यूज़ 
9129813351

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने