विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत ग्राम छाछा पूरे दला का पुरवा स्थित मालती नदी के ऊपर बने सेतु व संपर्क मार्ग का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण



निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने के दिए निर्देश


अमेठी 3 दिसंबर 2020, जिलाधिकारीअरुण कुमार ने आज विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत 352.93 लाख की लागत से नवनिर्मित ग्राम छाछा पूरे दला का पुरवा में मालती नदी पर 3*9 मीटर आरसीसी बॉक्स कलवर्ट, सेतु, पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता  लोनिवि राकेश चौधरी ने बताया कि  ग्राम छाछा व पूरे दला का पुरवा को जोड़ने हेतु मालती नदी के ऊपर  सेतु  व 1 किमी डामर रोड  का निर्माण  कराया जाना था, जिसमें अभी तक मालती नदी पर सेतु व 900 मीटर डामर रोड का निर्माण कराया जा चुका है, शेष 129 मीटर डामर रोड का निर्माण कराया जाना है, उन्होंने बताया कि संपर्क मार्ग में ग्रामीणों की जमीन होने के कारण निर्माण नहीं हो पाया है, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही उप जिला अधिकारी अमेठी को टीम भेजकर उक्त संपर्क मार्ग के अंतर्गत पड़ने वाली जमीन की पैमाइश कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कराए गए कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्माण कार्य में प्रयुक्त हुई सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अधिशासी अभियंता लोनिवि राकेश चौधरी, उप जिला अधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।





अमेठी रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने