अनुपस्थित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से प्राप्त किया गया स्पष्टीकरण 
बहराइच 03 दिसम्बर। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देश पर विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति तथा कोविड-19 महामारीे संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाआंे का जायजा लेने के उद्देश्य से राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन देवी द्वारा प्रातः 08ः55 बजे आजाद इण्टर कालेज तथा 09ः10 बजे आर्यकन्या इण्टर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें 18 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये है स्पष्टीकरण का जवाब संतोष जनक न पाये जाने पर सम्बंधित का वेतन बाधित करने की कार्यवाही के साथ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 
आजाद इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान कुल 22 कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सापेक्ष मात्र 07 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित तथा 13 अनुपस्थित पाये गये। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि प्रवक्ता दुर्गेश कुमार सिंह को जांच कार्य हेतु भेजा गया है तथा रवि कुमार सफाई कर्मचारी अवकाश पर हैं। आर्य कन्या इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान 14 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सापेक्ष मात्र 03 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित एवं 07 अनुपस्थित पाये गये। प्रधानाचार्या द्वारा बताया गया कि सहायक अध्यापक श्रीमती सरंधा रानी चिकित्सा अवकाश पर एवं श्रीमती कमला पति यादव, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, अनुचर दयानन्द आकस्मिक अवकाश पर है। 
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
मेडिकल बुलेटिन 
बहराइच 03 दिसम्बर। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 00 है तथा 113 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 00 है तथा 403 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 25, बाराबंकी में 02 तथा होम आईसोलेशन में कुल 55 मरीज हैं। 
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 213255 कुल प्राप्त रिपोर्ट 212579 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3922 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 208657 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1521 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 12 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1523 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 676 है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 92466 कुल प्राप्त रिपोर्ट 91790 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1943 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 89847 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 689 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 10, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 693 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 676 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6043, कुल प्राप्त रिपोर्ट 6043 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 460 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 5583 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 17 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 16 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 114746 कुल प्राप्त रिपोर्ट 114746 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1519 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 113227 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 815 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 814 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य/जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 113 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है। 
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 3922 कुल ठीक हुए केस 1517, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 01, कुल मृतक संख्या 74, होम आईसोलेशन ओवर 2245 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 86 है। 
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 57 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 05, महसी में 04, नानपारा में 19, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 05, पयागपुर 09 तथा तहसील सदर 15 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट ज़ोन शून्य हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य  है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है। 
                                :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
बहराईच ब्यूरो हेड राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने