राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग संघ एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सेना की एक बैठक राष्ट्र कार्यालय पर आहूत की गयी ।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव रघुवीर सिंह ने किया । बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि आज हमारे भारत देश में प्रधानमंत्री लोन मे जिस प्रकार बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है इससे गरीबों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैै । गरीबों को लोन लेने के लिए लगातार चक्कर काटने पड़ रहे हैं यह बहुत शर्म की बात है । एक तरफ करुणा माहवारी दोबारा बढ़ चुकी है दूसरी तरफ गरीबों के पास खाने के लाले पड़ गए हैं । हमारे प्रधानमंत्री महोदय जी सैनिटाइजर मास्क व सोशल डिस्टेन्स के बारे में जनता को जागरूक कर रहे हैं लेकिन उनके खाने के बारे में कोई नहीं सोच रहा। राजेश वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि
प्रधानमंत्री लोन मुद्रा क़े सरलीकरण क़े लिए सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को आदेश दिए जाएं कि सभी गरीबों को लोन आसानी से दिये जाए । जिससे कि गरीब लोग अपना छोटा सा भी काम आसानी से करक़े अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। अगर इस समस्या का हल नहीं हुआ तो उत्तर भारत क़े सभी प्रदेशों क़े जिलों में आंदोलन किया जाएगा। गरीबों की मदद की जाएगी। उक्त बैठक में सूर्यकांत बर्मा एडवोकेट श्रीमती ममता, श्रीमती नीलम, शहजादे, आसिम खान, डॉ लक्ष्मण सिंह, उमेश माथुर सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे ।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know