बालू तस्करों द्वारा अवैध बालू खनन जोरों पर 

----------------------------------- गैसड़ी बलरामपुर
 स्थानीय तहसील तुलसीपुर क्षेत्र के अंतर्गत अवैध बालू खनन करने वाले बालू तस्करों द्वारा कई पहाड़ी नालों में अवैध बालू खनन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिसकी जानकारी आला अफसरों के पहुंच से दूर है वही बालू तस्कर अवैध बालू खनन करके लाखों रुपए की रोजाना राजस्व विभाग को चूना लगाने में किसी तरह से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं क्षेत्रवासियों का कहना है की अवैध बालू खनन होने वाले क्षेत्र में राजस्व विभाग हल्का लेखपाल , राजस्व निरीक्षक व खनन विभाग के मिलीभगत से हो ही रहा है इतना ही नही स्थानीय पुलिस का बालू तस्करों के साथ विशेष सहयोग माना जा रहा है बता दें कि क्षेत्र के कटहा नाला , कवही नाला , भांभर नाला में अवैध बालू खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है / रात्रि गश्त में लगे पुलिस भी खनन माफियाओं का साथ देने में पीछे नहीं रहती है और तो और डायल 112 की पुलिस पूरी रात गश्त करती है लेकिन जब बालू की गाड़ी आस पास पहुंचती है तो वहां से डायल 112 पुलिस हट जाती है जब कि धोबहा नाले में  टेंडर के तहत खनन हो रहा है वहां वहां खनन न करके क्षेत्र के अन्य नालों से बालू खनन करते हैं जिससे राजस्व की करोड़ो रूपये की हानि हो रहा है लोगों की माने तो भाभर नाला डालपुर बकौली ,  भंभरी  ,राजपुर बकौली , बखरकोटवा , कुड़वा , मदरहवा , कटहा नाला दुल्हिनडीह सझवल  , सोनपुर , कोतवाली के निकट बरूनी नाला से अवैध बालू खनन जोरों पर हो रहा है पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन चल रही है जबकि लोगों ने कई बार अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने के लिए जोर दिया क्षेत्र मे अधिक चर्चा होने पर चंद दिनों के लिए रोक लगा दी जाती है चंद दिन बीत जाने के बाद बालू तस्कर पुराने रवैये पर चालू हो जाते हैं  / कुछ बालू तस्कर तो सत्ता का हनक व अपने आपको डॉन माफिया और गुंडा बता कर अवैध खनन कर रहे हैं वहीं पचपेड़वा थाना क्षेत्र के मानपुर धवाई मार्ग पर सैकड़ो ट्रॉली बालू डम्प किए हुए हैं जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मदरहवा भावर नाले को गहरे गड्ढों में बालू खनन माफियाओं द्वारा तब्दील कर दिया गया है जहां भविष्य में कभी भी जानलेवा घटना हो सकता है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है रात्रि करीब 8:00 बजते ही भांभर नाले में ट्रेक्टर ट्राली पहुंच जाती हैं और सुबह करीब 9:00 बजे तक अवैध बालू खनन करते हैं इन माफियाओं को किसी की भय नही होती  है क्षेत्र के मानपुर धवाई मार्ग , मदरहवा भांभर नाला खनन स्थल , राजपुर बकौली खानन स्थल , कुड़वा भांभर नाला खनन स्थल जीता जागता प्रमाण है / 
बालू तस्कर दबंगो के बड़े बोल 
दबंगो ने प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों पर भी दबंगाई दिखाते हुए कहते हैं कि दाब दिया पैसा तो रीब राब कैसा डायल 112 पुलिस को दो सौ रूपये प्रति गाड़ी  , राजस्व विभाग के कर्मचारी को मिलने पर एक हजार व कुछ अन्य को हफ्ता दिया जा रहा है धोबहा नाले पर लगे कर्मियो द्वारा नाले की रात मे निगरानी की जा रही है उनके भी अलग थलग रेट है प्रति बैलगाड़ी सौ रूपये , प्रति ट्रेकटर ट्राली दो सौ रूपये लिए जाते है / इस सम्बन्ध मे उप जिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिस हल्का लेखपाल के क्षेत्र मे खनन की शिकायत मिली तो सम्बन्धित कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी /
गैसड़ी
राजेश श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने