अयोध्या,
किसान नदारद प्रदर्शनी स्टाल भी गायब और नाम तीन दिवसीय किसान मेला
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज द्वारा आयोजित किसान मेले का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को किया गया था। यह आयोजन डीएबी कालेज प्रागंण में तीन दिवसीय किसान मेले के रूप में किया गया है। लेकिन इस कृषि मेले के दूसरे दिन ही डीएवी कालेज का परिसर पूरी तरह से खाली नजर आया। कृषि मेले में कृषि वैज्ञानिकों का सत्र जरूर चला। लेकिन वह खाली कुर्सियों से ही संवाद करते दिखे। लोगों ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद जब मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। तभी मेले में लगे स्टाल उखड़ने शुरू हो गए थे। और सोमवार को तो पूरा मेला क्षेत्र वीरान लगने लगा। किसान मेले में लगाए गई प्रदर्शनी के दर्जनों स्टाल पूरी तरह से सुने हो गए हैं। लोगों ने बताया कि किसान मेले में वर्तमान में जो स्टाल लगे हैं। वह कृषि विश्वविद्यालय के हैं। बाकी विभागों के स्टाल मुख्यमंत्री के जाते ही उठा लिए गए। मजे की बात तो यह रही कि मेले के दूसरे दिन सोमवार को कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति विजेंद्र सिंह अपना व्याख्यान दे रहे थे और सामने पंडाल में कुर्सियां खाली पड़ी थी। पंडाल में दर्जन भर किसान भी मौजूद नहीं थे। ऐसे में इस किसान मेले की सार्थकता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know