अंबेडकर नगर
कारागार अधीक्षक हर्षिता शुक्ला ने वहां ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड आरक्षियों से ड्यूटी के बजाय भोजन बनवा पकाना तथा घरेलू कार्य करवाना चाहती हैं। जिसको इंकार करने के कारण महिला होमगार्डों ने जेल अधीक्षक हर्षिता शुक्ला के ऊपर आरोप लगाया की जेल अधीक्षक द्वारा कहे जाने के पश्चात जब हम लोगों के द्वारा उनका घरेलू कार्य नहीं किया जाता तो वह विभाग में शिकायत करने तथा विभाग से निकलवा देने की धमकी देती है। महिला होमगार्ड़ो द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा ड्यूटी ऑफिस में की जानी चाहिए किसी अधिकारी या कर्मचारी के आवास पर हम कार्य करने में असमर्थ हैं। हमारा शोषण अधिकारियों द्वारा इसी प्रकार किया जा रहा है।
इस मामले की लिखित शिकायत महिला होमगार्ड आरक्षी शकुंतला वर्मा पूनम वर्मा एवं पूनम राजभर ने जिला होमगार्ड कमांडेंट से की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know