*बैठक से नदारद बीएसए का कटेगा वेतन*


बलरामपुर। डीएम कृष्णा करुणेश के निर्देशन में सीडीओ अमनदीप डुली ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में 37 बिंदुओं के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। सीडीओ ने समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारियों व कार्यदाई संस्थाओं के एक्सईएन को समय से विकास कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया।
समय से परियोजनाएं पूरी न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक से नदारद रहने पर बीएसए का सीडीओ ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
बैठक में उप कृषि निदेशक डॉ. प्रभाकर सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सीडीओ ने शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कार्यदाई संस्था से समन्वय बनाकर निर्माणाधीन बृहद गोशाला घुघुलपुर के कार्य में तेजी लाने और शत-प्रतिशत दुधारू पशुओं का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।
सीडीओ नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवा, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम व राष्ट्रीय हेल्थ मिशन की समीक्षा कर अपर सीएमओ को दिशा-निर्देश दिया। डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने