Varanasi News:अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण जारी है। भूतल से 161 फिट ऊंचे मंदिर का निर्माण पत्थरों से होना है। यह पत्थर मिर्जापुर से मंगाने की तैयारी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अहरौरा पहाड़ी के पत्थरों का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला में भेजा था, जो पास हो गया है। इसके बाद ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने गुलाबी पत्थरों को देखा है। बता दें कि यहां के पत्थरों का अपना इतिहास है। अशोक स्तंभ में यहीं के गुलाबी पत्थरों का प्रयोग हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know