अयोध्या।
राम मंदिर निर्माण समिति ने मंदिर निर्माण को लेकर एक और अधिसूचना जारी करते हुए नए 8 सदस्य विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।
समिति में देश के टॉप इंजीनियरों को रखा गया है।
समिति मंदिर निर्माण के लिए 15 दिसंबर सौंपेंगी रिपोर्ट।
इसका उद्देश्य विभिन्न भू-तकनीकी सुझावों को ध्यान में रखते हुए उच्चतम गुणवत्ता और दीर्घायु के साथ मंदिर का निर्माण करना है
1. प्रो. वी.एस.राजू: पूर्व निदेशक, आईआईटी दिल्ली --- अध्यक्ष
2. प्रो.एन.गोपलाकृष्णन: निदेशक, सीबीआरआई, रुड़की -- कन्वेयर
3. प्रो.एस.आर.गांधी: निदेशक, एनआईटी, सूरत -- सदस्य
4. प्रो। टी। जी। सीताराम: निदेशक, आईआईटी, गुवाहाटी -- सदस्य
5. प्रो। बी भट्टाचार्जी एमेरिटस-प्रोफेसर, आईआईटी, दिल्ली--सदस्य
6. श्री ए.पी. मुल: सलाहकार टीसीई -सदस्य
7. प्रो। मनु संथानम: आईआईटी, मद्रास -- सदस्य
8. प्रो। प्रदीपता बनर्जी: आईआईटी, मुंबई -- सदस्य
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know