अयोध्या में उचक्के सक्रिय हैं। बैंक से पैसा निकालने के बाद बैग में पैसा रख कर बाइक की डिग्गी में रखने के बाद एक दुकान पर बाइक खड़ी करके खरीदारी कर रहे युवक की बाइक की डिब्बी खोलकर अज्ञात उचक्के ने बाइक से बैग निकाल लिया। और नजर बचाकर मौके से रफू चक्कर हो गया। बैग में बैंक से निकाला गया 80 हजार रुपए, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र एवं महत्वपूर्ण कागजात रखा हुआ था।पीड़ित द्वारा अयोध्या कोतवाली में शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
*तारुन थाना क्षेत्र के घूरी टीकर निवासी इंद्रजीत सिंह द्वारा अयोध्या कोतवाली में दी गई तहरीर में दर्शाया गया है कि आज बुधवार 16 दिसंबर को उन्होंने शहर के भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से 80000 निकाला। तथा रुपए को बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रख दिया। शाम करीब 4:45 पर शहर के गुदड़ी बाजार चौराहे पर पहुंचा, वहां रमेश बिल्डिंग एंड त्रिपाल की दुकान पर बाइक खड़ी करके दुकान के अंदर एक त्रिपाल खरीदा। वापस बाइक के पास आया तो बाइक की डिक्की खुली हुई थी। तथा बैग गायब था।*
*दुकान के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई पड़ रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति 4:56 पर आया और बाइक की डिक्की से बैग को निकालकर चला गया।*
*पीड़ित द्वारा तहरीर में बताया गया है कि बैग में बैंक से निकाले गए 80000 रुपए, उनका और परिवार के लोगों का 6 आधार कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा रामपुर भगन शाखा का 9 पासबुक, दो एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, 7 मतदाता पहचान पत्र एवं 1 फिक्स डिपाजिट का कागजात था। अयोध्या कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know