(बहराइच) सोमवार को सीडीओ कविता मीणा ने शिवपुर विकासखंड का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति अनुपस्थिति व पेंशन आदि के अभिलेखों की गहनता से जांच की। उसके बाद ब्लॉक के बराबर में स्थित सीएचसी में सीडीओ ने निरीक्षण किया। सीडीओ ने डॉ व कर्मचारियों की उपस्थिति, दवाई वितरण, मरीजों को मिल रही सुविधा व प्रसव केंद्र का निरीक्षण किया।डिलीवरी कराने के बाद जल्द ही प्रसूता को घर भेजने पर नाराज सीडीओ ने ड्यूटी पर तैनात नर्स दीप कुमारी का वेतन रोकने की बात कही। वही मेडिसिन स्टोर इंचार्ज गणेश दास गुप्ता के चेहरे पर मास्क ना होने पर फटकार लगाई। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ नलिन राजा को  व्यवस्था दुरुस्त रखने की चेतावनी दी। सीडीओ ने सीएचसी में अव्यवस्था देखकर काफी नाराज दिखाई दी। उन्होंने डॉ नलिन राजा को सफाई व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद सीडीओ ने विकासखंड शिवपुर क्षेत्र के इटावा में नर्सरी व सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया नर्सरी निरीक्षण के दौरान पौधे देखकर खुशी जाहिर की। लेकिन काम कर रहे मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति देखी जिसमें राम सागर नाम का एक मजदूर अनुपस्थित मिला जिससे नाराज सीडीओ ने जमकर फटकार लगाई। नर्सरी को और बेहतर बनाने के दिशा निर्देश  दिए। समूह की महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर नर्सरी गेट को तैयार किया गया और फूल माला लेकर स्वागत के लिए खड़ी महिलाएं खड़ी की खड़ी रह गई। उसके बाद सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया जहां रंगाई का कार्य चल रहा था शौचालय समय से तैयार ना होने से मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सीडीओ ने कहा कि आप लोगों को खबर होती है कि निरीक्षण होना है तब आनन-फानन में 1 घंटे पहले काम शुरू करवाते हो।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने शौचालय पूर्ण कराने के लिए 1 हफ्ते का समय मांगा है।
इस मौके पर डीडीओ, वीडियो बिरेंद्र कुमार यादव, चिकित्सा प्रभारी डॉ नलिन राजा, सीडीपीओ फूल कुमार गौतम, एडीओ पंचायत सुनील वर्मा, क्षेत्रीय सचिव इटावा, ग्राम प्रधान कामिनी देवी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने