*गन्ने की अच्छी पैदावार लेने के लिए वैज्ञानिक विधि अपनाये किसान*
*जनपद बहराइच*
१ .. बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए अभी से निरोग ,शुद्ध एवं स्वस्थ गन्ना बीज का चयन कर ले
२... रेड रॉट प्रभावित प्लाटो से गन्ना बीज बिल्कुल न ले और फसल चक्र अवस्य अपनाये
३... अधिक पैदावार देने वाली प्रजातियां ही लगाए जैसे ..०२३८, ०११८, ९४१८४ , ०८२७२
४.. एक आँख के टुकड़े ही बुवाई में प्रयोग करे, आँख से आँख की दुरी ६ इंच रखे , इससे जमाव अधिक और बीज की भारी बचत होगी ५... अच्छे जमाव और बीमारियों से बचाव के लिए फफूदीनाशक दवा हेक्सास्टोप दवारा बीज का उपचार अवस्य करे
६.... खेत की तैयारी के समय त्रिकोडर्मा को देसी खाद में मिलकर भूमि का सोधन अवस्य करे
७... बसंत कालीन गन्ना बुवाई में अतिरिक्त लाभ लेने के लिए सहफसल जैसे .. मूँग ,उड़द ,भिंडी आदि अवस्य लगाए
उपरोक्त बाते पार्ले मिल गेट और सेण्टर पर गन्ना लेकर आये सभी किसानो से लगातार विशेष अनुरोध गन्ने से अच्छा उत्पादन लेने के लिए किया जा रहा है यह जानकारी पार्ले मिल के सहायक मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी दवारा दी गई।
बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know