गोंडा : विधानसभा निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के लिए आयोग संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चला रहा है। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम शामिल करने के साथ ही अन्य खामियों को दुरुस्त करने के लिए दावा/आपत्तियां ली जा रही हैं। आवेदकों को राहत देने के लिए आयोजित होने वाला विशेष पंजीकरण दिवस महज औपचारिकता बनकर रह गया है। शनिवार को निर्धारित दिवस पर न तो बीएलओ समय से बूथ पर आ रहे हैं और न ही आवदेक। शनिवार को भी जिले के 1623 मतदान केंद्रों पर बूथ दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन, यहां आवेदक तो दूर बीएलओ भी नदारद दिखे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

इंतजार तो कहीं फर्नीचर ढोते दिखे बीएलओ

-सुबह के करीब 11 बज रहे थे। सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बीएलओ धूप में बैठे दिखे। बीएलओ रेखा गुप्ता, पूनम श्रीवास्तव, हेमवती, सरला उपाध्याय व वेद श्रीवास्तव उपस्थित थे। वहीं, तीन बीएलओ नदारद दिखे। यहां कोई आवेदक नहीं दिखा। सवा 11 बजे श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में बुसरा बानो, अर्चना श्रीवास्तव, शबा खान व अशोक आए थे। यहां भी पांच बीएलओ नहीं पहुंच सके थे। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में ²श्य कुछ अलग था। यहां कुछ बीएलओ खड़े थे, जबकि कुछ भवन से फर्नीचर बाहर निकालते दिखे। जांच के लिए पहुंचे सुपरवाइजर योगेश चंद्र शर्मा ने बताया कि यहां 15 बीएलओ की ड्यूटी है। अभी तक सात बीएलओ आए हैं। कर्नलगंज में विवेकानंद विद्यालय व सकरौरा ग्रामीण बूथ पर बीएलओ के मौजूद न होने के कारण लोगों को वापस लौटना पड़ा।

विशेष अभियान दिवस की निर्धारित तिथि

-13 दिसंबर 2020 दिन रविवार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने