*प्रेस विज्ञप्ति/दिनाँक:18.12.2020*

*लोनी विधानसभा से भारी संख्या में मेरठ पहुंचे किसान, सम्मेलन संयोजक पं ललित शर्मा ने अन्नदाता, जिलाध्यक्ष और विधायक का जताया आभार*

शुक्रवार को भाजपा द्वारा मेरठ में केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर आयोजित किये गए किसान सभा को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधित किया। इस दौरान गाजियाबाद के लोनी विधानसभा समेत गाजियाबाद से भारी संख्या में अन्नदाताओं ने पहुंचकर केंद्र सरकार के कानून का समर्थन किया।

किसान सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में पचास साल राज करके गांधी परिवार ने किसानों की जमीनें हड़पी है। ये परिवार अब किसान हित की बात कर रहा है। क्‍या ये लोग किसानों को इंसाफ दिलाएंगे। चालीस इंच का आलू बताने वाले राहुल गांधी संसद में मिर्च का रंग तक नहीं बता सके थे। यह परिवार किस आधार पर किसान हित की बात कहता है। कृषि कानून किसानों की आजादी तय करेगा। 

सफल कार्यक्रम के आयोजन पर लोनी विधानसभा के किसान सम्मलेन के संयोजक *पंडित ललित शर्मा ने अन्नदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि आदरणीय जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल जी और माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के आह्वान पर काफी संख्या में लोनी से हमारे किसान भाई मेरठ किसान सभा में पहुंचे और राष्ट्रहित में कृषि सुधार कानून का समर्थन किया। भाजपा सदैव किसान भाइयों की हितों को सुरक्षित रखने में विश्वास रखती है और विपक्ष बिचौलियों के हितों को सुरक्षित रखने में।*

*पंडित ललित शर्मा, भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने