अहरौरा। नगर पालिका अहरौरा का सीमा विस्तार करते हुए इसमें आठ गांव और जोड़े जाएंगे। क्लास टू ग्रेड की नगर पालिका बनाने के लिए प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। सफाई होने के बाद नगर की सड़कों पर गंदगी करने पर नपा कर्मी द्वारा जुर्माना वसूल किया जाएगा। नगर के सभी वार्डों में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए पाइप लाईन विस्तार के लिए भी बैठक में मंजूरी दी गई।
पट्टी कला में स्थित दुर्गा जी के मंदिर पर शुक्रवार की दोपहर गुलाब मौर्य की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आहूत की गई। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने पालिका के सीमा विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा कर विस्तारीकरण की रूप रेखा पटल पर रखा जिसमे आठ गांवों को नगर पालिका में जोड़ने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी प्रदान किया। मानिकपुर, जसवा, महुली, खास डीह, बेलखरा, कतिया खास, बिंद पुरवां, सहित अन्य गांवों को जोड़ने को लेकर बोर्ड ने सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान किया। बैठक के दौरान नगर के मल्लाही टोला में लगे ट्यूबवेल पंप का बोर ध्वस्त होने के चलते दूषित पेयजल की आपूर्ति किए जाने का मुद्दा सभासद कुमार आनंद ने बोर्ड की बैठक में उठाया। जिसे हरी झंडी दिखाते हुए नया बोर कराने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी प्रदान किया। नगर में खुली नाली की समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी वार्डों में सीवर बनाकर उसे कल लिया नहर में जोड़ने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी प्रदान किया। घरों में बने मलबा टैंक की नियमित सफाई कराने के मुद्दे को ईओ विनय तिवारी ने बोर्ड की बैठक में उठाया जिसके लिए सेक्शन मशीन खरीदने के प्रस्ताव को पहले ही बोर्ड ने मंजूरी प्रदान कर दिया। बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष गुलाब मौर्या, रामचंद्र, रविकांत, कृष्ण कुमार, इरशाद आलम, फरजंद, रामानंद, ओमप्रकाश केसरी, श्याम लाल, संतोष गुप्ता, बेचू लाल, रामजियावन, बुद्धु लाल, सीबी, इंदो देवी, रेखा, चंचला सहित लिपिक संजय कुशवाहा, नीतीश कुमार अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने