औरैया में मौसम का बदला मिजाज दिन भर छाये रहे बादल।
औरैया // मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही निकली जिसको लेकर मौसम विभाग ने 12 से 16 दिसंबर तक बदली छाए रहने को अलर्ट किया था जिससे शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहे, हालांकि कही पर भी बारिश नहीं हुई न्यूनतम तापमान 14 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सयस रहा आठ किमी, घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्वी हवाएं चलती रहीं 5 फीसद बारिश होने का अनुमान है शुक्रवार को मौसम का मिजाज एकदम बदल गया, प्रतिदिन जहां धूप खिली रहती थी वहीं शुक्रवार को सुबह से आसमान पर काले बादल छाए रहे सीएसए के मौसम विज्ञानी सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि 16 17 दिसंबर तक आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे बारिश की कुछ बूंदे भी गिर सकती हैं। किसी भी फसल के लिए इस मौसम में कोई नुकसान नहीं है। यह मौसम अनुकूल है। 12 से 16 दिसंबर तक हल्के बादल छाए रहेगें वहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अगर बारिश हो जाती है तो सर्दी बढ सकती है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know