गोंडा। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पर्दाफाश कर गिरोह के दो सदस्यों को बहराइच रोड स्थित मिश्रौलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए गिरोह के एक सदस्य के पास से पुलिस को एक 12 बोर का तमंचा व कारतूस भी मिला है। गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच और बाइक बरामद की है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कोतवाली नगर में केस दर्ज किया गया है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि वाहन चोरों के गिरोह की तलाश में उपनिरीक्षक अजय कुमार पांडेय, सर्वजीत गुप्ता, दिनेश राय, भानू प्रताप सिंह व कांस्टेबल रामदास, अखिलेश, सतवंत शर्मा, सुनील यादव व विरेन्द्र यादव को लगाया गया था।
रविवार को पुलिस टीम ने बहराइच रोड स्थित मिश्रौलिया रेलवे क्रासिंग के पास से चोरी की हीरो होंडा स्प्लेंडर के साथ रघुवंशमणि उर्फ उमेश तिवारी निवासी ठढ़की पुरवा उसरैना थाना कौड़िया व अविनाशचन्द्र उर्फ लल्लन निवासी मल्लापुर थाना कौड़िया को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए रघुवंशमणि के पास से 12 बोर का एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेेही पर एक बुलट रायल इनफील्ड, पल्सर, हीरो स्प्लेंडर प्रो, हीरो होंडा, हीरो होंडा स्प्लेंडर बरामद हुई है।
मास्टर की से खोलते थे लॉक, नंबर प्लेट बदल बेचते थे बाइक
पकड़े गये रघुवंशमणि व अविनाश चंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह शहर के विभिन्न स्थानों से मास्टर चाभी लगाकर बाइक का लॉक खोलकर बाइक लेकर फरार हो जाते थे। इसके बाद बाइक की नंबर प्लेट बदलकर उसे बेचकर पैसा कमाते थे।
पकड़े गए गिरोह के एक सदस्य के पास से पुलिस को एक 12 बोर का तमंचा व कारतूस भी मिला है। गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच और बाइक बरामद की है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कोतवाली नगर में केस दर्ज किया गया है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि वाहन चोरों के गिरोह की तलाश में उपनिरीक्षक अजय कुमार पांडेय, सर्वजीत गुप्ता, दिनेश राय, भानू प्रताप सिंह व कांस्टेबल रामदास, अखिलेश, सतवंत शर्मा, सुनील यादव व विरेन्द्र यादव को लगाया गया था।
रविवार को पुलिस टीम ने बहराइच रोड स्थित मिश्रौलिया रेलवे क्रासिंग के पास से चोरी की हीरो होंडा स्प्लेंडर के साथ रघुवंशमणि उर्फ उमेश तिवारी निवासी ठढ़की पुरवा उसरैना थाना कौड़िया व अविनाशचन्द्र उर्फ लल्लन निवासी मल्लापुर थाना कौड़िया को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए रघुवंशमणि के पास से 12 बोर का एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेेही पर एक बुलट रायल इनफील्ड, पल्सर, हीरो स्प्लेंडर प्रो, हीरो होंडा, हीरो होंडा स्प्लेंडर बरामद हुई है।
मास्टर की से खोलते थे लॉक, नंबर प्लेट बदल बेचते थे बाइक
पकड़े गये रघुवंशमणि व अविनाश चंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह शहर के विभिन्न स्थानों से मास्टर चाभी लगाकर बाइक का लॉक खोलकर बाइक लेकर फरार हो जाते थे। इसके बाद बाइक की नंबर प्लेट बदलकर उसे बेचकर पैसा कमाते थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know