चित्रकूट -विधान परिषद मतदान को लेकर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने सदर ब्लाक समेत पहाडी के बूथों में बनाए गए कोविड-19 हेल्प डेस्क, मतदान हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोई भी मतदाता बिना स्वास्थ्य परीक्षण के मतदान केंद्र पर न जाए। उन्होंने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटो से कहा कि मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखते रहे। कोई भी समस्या नहीं होना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों का अनुपालन हो। मतदान को सकुशल संपन्न कराना सभी का पूर्ण दायित्व है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस कार्मिकों को निर्देश दिए कि निष्पक्षता एवं तत्परता से ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। इस मौके पर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी, पुलिस बल मौजूद रहे
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know