किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने औरैया जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
औरैया // भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित 14 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जबकि भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा उधर, जन अधिकार पार्टी ने 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति एवं को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इससे पूर्व तीनों संगठनों ने सामूहिक रूप से ककोर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की अपील की है भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष संत कुमार तिवारी ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों किसान कानूनों के चलते आंदोलनरत किसानों की मांगों को मानते हुए बगैर किसी वार्ता के सरकार तीनों कानूनों को रद्द करें। किसान की फसलों को न्यूनतम मूल्य पर शत प्रतिशत बेचे जाने की गारंटी दे जनपद के भाजपा नेताओं ने किसानों के धान को कौड़ियों के भाव में खरीद कर डंप किया है। धान खरीद के लिए सत्ताधारी नेता किसानों से आधार कार्ड व पासबुक सत्ता के दबाव में जमा करा रहे हैं और वह लोग इस धान को सरकारी रेट पर बेचकर किसानों का शोषण करते हुए स्वयं मालामाल हो रहे हैं। किसानों पर पराली जलाने को लेकर जो मुकदमा पंजीकृत किये गये हैं तथा जुर्माना वसूला गया है। वह भी वापस किया जाए सरकार किसानों से पराली की खरीद करें जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके। सरकारी कर्मचारियों की भांति सभी किसानों के परिवारों को महंगाई भत्ता दिया जाए। क्योंकि महंगाई की मार सभी पर पड़ती है। किसानों की फसल की रक्षा के लिए आवारा पशुओं के लिए प्रत्येक गांव में पशुशाला बनवाई जाए। उधर, भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार राजपूत ने कहा कि धान खरीद में हो रही किसानों को परेशानी को दूर किया जाए। गेहूं की फसल सिंचाई के लिए माइनर में पानी छोड़े जाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए फसल बीमा को लेकर अभियान चलाया जाए जिससे किसान जागरूक हो सके जिससे बीमा के प्रति किसान में उत्सुकता हो केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लिए जायें जन जागरण पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय कुमार राजपूत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की जन विरोधी नीतियों के चलते किसान परेशान है। डीजल , पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है किसान के हितों में डीजल और पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस दिया जाए तथा भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का समाप्त किया गया आरक्षण पुन: लागू किया जाए। इस अवसर पर तीनों संगठनों के पदाधिकारी गण टिकैत गुट के गुलशन सिंह, लल्लू सिंह, सुरेश कुमार, ओंकार सिंह राजपूत व जन जागरण पार्टी के अरविंद कुशवाहा, कुलदीप कुशवाहा व डॉक्टर आलोक कुशवाहा समेत तीनों संगठनों के लगभग एक दर्जन पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know