कोरोना वैक्सीन के नाम पर ऑनलाइन ठगी से रहें सावधान
 
डा. विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक बहराइच

बहराइच: यूपी के जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों को अगाह किया है कि कुछ आराजकतत्व कोरोना वैक्सीन आनलाइन बुक कराने के नाम पर ठगी कर रहे है। इसकी जानकारी साइबर क्राइम युनिट बहराइच ने दी है। एसपी ने कहा है कि अभी कोरोना वैक्सीन बाजार मे आई नही है। लेकिन कोरोना के डर से लोग शीघ्र वैक्सीन हासिल करने की कोशिश मे ऐसे लोगों का शिकार न बने।कोविड-19 के प्रभाव ने दुनिया के लोगों में एक खौफ पैदा कर रखा है। देश में कोविड-19 के प्रभाव को कम करने और इसकी चपेट में लोगों को आने से रोकने के लिए सरकार ने लाक डाउन की घोषणा कर रखी थी। अभी भी कोरोना से बचने के लिए सरकार की गाइड लाइन है। कारण यह है कि प्रभाव कम तो हुआ है लेकिन फिर भी लोग संक्रमण की चपेट मे आ रहे है। भारत सरकार देश वासियों को अतिशीघ्र वैक्सीन मुहैया कराने पर काम कर रही है। फिलहाल अभी वैक्सीन बाजार मे उपलब्ध तो नही है। उम्मीद है कि अतिशीघ्र वैक्सीन बाजार मे तो आ ही जायेगी। सरकार की ओर से भी लोगों को वैक्सीनेशन कराने का काम शुरू कर दिया जायेगा। लेकिन इस बीच कुछ साइबर अपराधी धन कमाने को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे है। वैक्सीन की आनलाइन बुकिंग कर मोटी रकम कमा रहे है। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि बहराइच साइबर सेल ने ऐसी जानकारी हासिल की है कि कुछ लोग कोरोना वैक्सीन के नाम पर आनलाइन बुकिंग का झांसा देकर ठगी कर रहे है। साइबर अपराधी लोगों के बैंक खाते की जानकारी कर रूपये की निकासी कर रहे है। साइबर अपराधी मे फ्री कोविड 19 टेस्ट कराने, बीपी जांच कराने, आक्सीजन लेबल मापने का बहाना देकर मोबाइल मे ऐप डाउन लोड कराकर ठगी कर रहे है। जबकि कोविड 19 वैक्सीन के लिए अभी कोई पंजीकृरण नही कराया जा रहा है। साइबर अपराधी फोन काल कर ओटीपी आधार कार्ड व अन्य जानकारियां हासिल कर लोगों के बैंक खाते से धन की निकासी कर रहे है। इसलिए ऐसे लिंक को काल आने पर ओपेन करे। न ही अपने संबंध मे कोई जानकारी कालर के कहने पर दे। उन्होने अपेक्षा की है कि फोन काल आने पर इसकी जानकारी साइबर सेल बहराइच को मोबाइल नं. 9451489188,7839859308 पर दे। जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सके।

बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने