गैसड़ी बलरामपुर
30 जोडो़ का सामूहिक विवाह समारोह ब्लॉक मुख्यालय गैसड़ी पर संपन्न।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत गैसड़ी एवं पचपेड़वा विकासखंड का संयुक्त रूप से सामूहिक विवाह समारोह ब्लॉक मुख्यालय गैसड़ी पर संपन्न मुख्य अतिथि  शैलेश कुमार सिंह की अनुपस्थिति में जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख  श्याम कुमार जयसवाल, ब्लाक प्रमुख पचपेड़वा अयूब खान शब्बू, खंड विकास अधिकारी सुमित कुमार सिंह,पचपेडवा खंड विकास अधिकारी अनुज सक्सेना की उपस्थिति में  30 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जिसमे गया जिसमे 18 गैसडी व 12 पचपेड़वा विकास खंड के जोडो मे 10 अल्पसंख्यक, 15 जन जाति, 5 अन्य टोटल 30।को विवाहोपरांत शासन द्वारा  किट दिया गया ब्लाक प्रमुख श्याम कुमार जायसवाल गैसडी द्वारा सभी वधू को साडी़ सेट का गिफ्ट दिया गया, इस अवसर पर एडियो पंचायत गैसडी़ राधेश्याम, विधायक प्रतिनिधि दयाराम प्रजापति सरदार परमजीत सिंह,राजेन्द्र ओझा,विजय गुप्ता, नंद कुमार पांडे,राज कमल यादव समेत गणमान्य लोग वर वधू के परिवारजन लोग उपस्थित रहे।
पचपेडवा प्रधान सघ अध्यक्ष नंद कुमार ने बताया कि पचपेड़वा से 26 लोगो का नाम फाइनल हुआ था जिसमे 12 लोगो को ही मिल पाया शेष 14 जोडो़ को वापस जाना पडा।
गैसड़ी
राजेश श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने