अंबेडकरनगर 23 दिसंबर 2020। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समस्त नगर निकायों में रोड चौड़ीकरण ,अमृत योजना ,पीएम स्वानिधी योजना, नाला सफाई, जल निकासी एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अटल मिशन फॉर रिजुवेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के तहत समस्त नगर निकायों में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश समस्त नगर पालिका ई ओ. दिया गया। बैठक के दौरान पीएम स्वनिधी योजना की प्रगति, नाला सफाई एवं जल निकासी की प्रगति, प्लास्टिक पॉलिथीन कैरी बैग प्रतिबंध पर की गई कार्यवाही की प्रगति ,पंडित दीनदयाल योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही साथ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त, सार्वजनिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय ,साफ सफाई एवं बिलीचिंग, दवा का छिड़काव सुदृढ किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी ने पुरानी तहसील से सहजादपुर पुलिस चौकी तक चौड़ीकरण हेतु निर्देश देते हुए कहा कि रोड पर अतिक्रमण हटवाकर रोड को अवरोध मुक्त तत्काल किया जाए, ताकि रोड का चौड़ीकरण किया जा सके। इस दौरान समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता जल निगम तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
डीएम के निर्देशन में एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समस्त नगर निकायों की सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know