सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सुदीप सिंह माद्रा ने प्रतीक झंडा लगाकर शुभारंभ किया। डीएम ने स्वैच्छिक दान दिया। उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि देश की सुरक्षा एवं अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीर नारियों, सैनिकों व दीनहीन भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं आश्रितों के सहायतार्थ इस राष्ट्रीय पर्व में दिल खोलकर अधिक से अधिक दान करें। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर सहित

डीएम को प्रतीक झण्डा लगाते।

अधिकारियों, कर्मचारियों को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने ससस्त्र झंडा प्रतीक लगाया। इस अवसर पर संबंधित लोगों ने स्वैच्छिक दान भी किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जिला दातव्य निधि से दीनहीन भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को आर्थिक सहायता वितरण को कार्यालय के पटल सहायक राम किशुन, कनिष्ठ सहायक को अनुमति प्रदान करते हुए निर्देश दिया कि शासनादेश में निर्धारित मासिक आय 12 हजार से कम एवं 65 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले असहाय भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं के आवेदन प्राप्त करें। इस समारोह के आयोजन में पटल सहायक, चंद्रभान सिंह, राहुल कुमार मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने