(रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला)
गोण्डा। जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की है जहां आज सुबह यूके लिपस्टिस का पेड़ काटा जा रहा था कि घर में स्नान कर रही महिला के उपर भरभरा कर पेड गिर गयाजिससे मौके पर ही मौत हो गई । जबकि निकट खेल रहे दो बच्चे भी चपेट में आने से घायल हो गए जिनका इलाज गोण्डा किसी अस्पताल में चल रहा है। मृतक महिला के बेटे राम करन पुत्र मंगरे निवासी गांव रनिया पुर मौजा तेंदुवा भगत द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर दर्शाया है कि आज सुबह लगभग 10 बजे मेरी मां मालती देवी 65 पत्नी मगरे स्नान कर रही थी की उनके उपर पेड गिर गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चपेट में आने से खेल रहे मेरी 13 बर्षीय -बेटी रूबी तथा अतुल 2 पुत्र पंचम भी घायल हो गए जिसमें रुबी को मामूली चोटें आई जबकि अतुल की हालत नाजुक बनी हुई है।
जिनका इलाज गोण्डा निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित ने उपरोक्त घटनाक्रम का जिम्मेदार गांव ही के निवासी उदल पुत्र ढोडे ,संजय,राजू पुत्र गण उदर द्वारा यूकेलिप्टस का पेड कुद्दुश पुत्र जमादार निवासी गांव बेलावां से कटवा रहे थे लापरवाही बरतने जिससे घटना घटी को लेकर कार्यवाही की मांग की है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know