मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल सभागार में प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में नगर निगम की ओर से गृहकर, किराया, कचरा अपशिष्ट व अन्य दरों में अप्रत्याशित वृद्धि रोककर पिछले कर में 20 प्रतिशत की ही वृद्धि किए जाने पर चर्चा के साथ ही मंडी समिति टैक्स में शासन की ओर से एक प्रतिशत की और कमी या केवल आधा प्रतिशत ही टैक्स लिए जाने की बात को मजबूती से उठाया गया।

बैठक में कोरोना महामारी से अनेक व्यापारियों के हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से बीमा योजना का लाभ दिलाए जाने की बात उठाई गई। बैठक में उपस्थित नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व चंदौली विधायक साधना सिंह ने व्यापारियों के हित की बात करते हुए मजबूती से सरकार से रखने का आश्वासन दिया। प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र ने सदस्यता का लक्ष्य निर्धारित करते हुए नगर व जिले में कम से कम सौ सदस्य बनाने पर बल दिया। उन्होने कहा कि प्रांतीय चुनाव अप्रैल माह में संभावित है। पूर्व सांसद ने सभी से आपसी मतभेद भूलाकर संगठन के मजबूती पर जोर दिया। कार्यक्रम का शुभांरभ ईश वंदना व दीप प्रज्जवलन से शुरु हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री डा. दिलीप सेठ व राजेंद्र गुप्ता ने किया। प्रांतीय कार्य समिति की बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, कमलाकांत पांडेय, संतोष गुप्ता, मोहनलाल, मुकुंद मिश्र, विजय पांडेय, आरती दिक्षीत, श्याम मोहन दुबे व रविंद्र प्रकाश आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक विश्वनाथ अग्रवाल, राजेंद्रनाथ अग्रवाल, विष्णु मालवीय, लल्लूराम मोदनवाल, अलंकार जायसवाल, हिमांशु अग्रहरी, मनोज जैन, शीतला प्रसाद, सुशील केशरवानी समेत नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने