मिर्जापुर। जिला के माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से चल रहे तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। समापन में संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल ने सभी उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल डॉ. कामता पाल ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक पठन पाठन में सौहार्द बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालय में समय से आएं तथा समय से विद्यालय छोड़ें। विद्यालय में अपने सहयोगियों प्रधानाध्यापक व छात्र छात्राओं के साथ सौहार्द पूर्ण व्यवहार रखें तथा विषय से संबंधित विषय वस्तु का अध्ययन कर लें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने सभी प्रशिक्षु तथा संदर्भ दाताओं को धन्यवाद के साथ- साथ विशेष रूप से संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय नवनियुक्त शिक्षकों को मार्गदर्शन हेतु प्रदान किया। इस अवसर पर जनता जनता इंटर कॉलेज बरेवा के प्रधानाचार्य संतोष सिंह, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अनीता यादव, बापू उपरौध इंटर कालेज लालगंज के प्रधानाचार्य धर्मजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने