सुशासन दिवस पर भाजपा द्वारा  किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित 
बलरामपुर । भाजपा कार्यालय अटल भवन पर भाजपा नगर मंडल द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस सुशासन दिवस के अवसर पर किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया  । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह 'पिंकू' ने कहा कि भाजपा किसानों की हितैषी पार्टी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय दुगनी करने का कार्य किया जा रहा है सरकार ने यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाया, पीएम किसान सिचाई योजना, फसलों का एमएसपी बढाने का कार्य, स्वायल हेल्थ कार्ड आदि कार्य किये गये हैं  । जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कार्यकर्ताओं व किसान से आवाहन किया कि सरकार द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा हर जगह करे  । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते  हुए कहा कि हम सभी गाँव से जुड़े है और किसान है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में किसानों के जीवन में बदलाव आया है, विपक्षी इसे हजम नही खर पा रहे हैं उनके पास कोई मुद्दा नहीं है देश हित में लिए गये निर्णयों का विरोध करना एक प्रचलन बन गया है । इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, उपस्थित किसानों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।कौशल बलरामपुरी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए अपनी कवितायें सुनाई । अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी सोमई प्रसाद यादव, किशोरी बाबा ने अपनी यादों को सभी से साझा किया व गीत सुनाया । नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री वरूण सिंह ने किया । कार्यक्रम संयोजक नगर महामंत्री रवि मिश्रा रहे । भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने बताया कि सुशासन दिवस पर जनपद के सभी ब्लॉकों को मिलाकर 14 स्थानों पर किसान संवाद कार्यक्रम के तहत कृषि संगोष्ठी का आयोजन कर मुख्य अतिथि वक्ताओं व प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों के हित में किये गये कार्यों की चर्चा की गई ।  इसी क्रम में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में 26 व 27 जनपद के हर बूथों पर जा कर किसानों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा  । 
 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह 'पिंकू', सरदार परमजीत सिंह, आद्या सिंह ' पिंकू', जिला महामंत्री वरुण सिंह, वंदना पासवान, क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा डा. अनवारुल हक, कोषाध्यक्ष हरिश्चन्द्र गोयल, कार्यालय मंत्री शैलेंद्र सिंह, पूर्व जिलामंत्री विजय गुप्ता,  सभासद राम प्यारे कश्यप, राघवेंद्र कांत सिंह 'मंटू, सुभाष पाठक, विनोद गिरी, मंडल प्रभारी सुनीता मिश्रा, प्रवीण सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य निवर्तमान जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू तिवारी, महेश शुक्ला, अंशुमान शुक्ला, आलोक रंजन, राजीव विश्व मोहन द्विवेदी, रवि मिश्रा, सौरभ पांडे, कमाल अहमद, अटल तिवारी, ऋषि राज मिश्रा, तुहीन सिंह, महिला मोर्चा की ललिता तिवारी, बिंदु विश्वकर्मा, साधना पांडे, प्रभा शुक्ला, ममता तिवारी, सविता सिंह, नूरजहां युवा मोर्चा विश्राम सिंह,श्रृषभ सिंह, अमन बंसल, यश अग्रवाल, अक्षत शुक्ला, रवि शुक्ला, राकेश ओझा आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ किसान बंधु उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को सुना  ।


आनन्द मिश्रा
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने