उत्तर प्रदेश मे लगातार पार्टी बदलने का रिवाज लगातार गतिमान हैै इसमें तमाम नेता इधर से उधर हो रहे हैं ।
आगामी यूपी विधानसभा 2022 चुनाव को दिमाग मे रखकर अपने बेहतरीन भविष्य और राजनैतिक जमीन मे अपने लिए मजबूत कुर्सी क़े पावे को जमाने मे जुटे नेता पार्टी छोड़ते हुये पुरानी पार्टी कि कमियाँ उसपर भेदभाव करने उस पार्टी द्वारा उनके बिरादरी का ख्याल ना रखने या असुरक्षित मानते हुये इधर से उधर भगदड़ मे लगे हुये हैं ।
ताजा घटना क्रम पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा अब्दुल मन्नान ने अपने पद से इस्तीफा देते हुये एआईएमआईएम मे शामिल हो गए ।
पीस पार्टी क़े पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा अब्दुल मन्नान ने मीम पार्टी के सदर असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी जॉइन करते हुये पार्टी क़े सिद्धांतों को शानदार बताते हुये मुस्लिमों और दबे कुचले लोगों क़े लिए सुरक्षित स्थान बताया हैै ।
डा.मन्नान ने कहा कि स्टूडेंट पॉलिटिक्स से लेकर आजतक मेरा मकसद सिर्फ़ हिंदुस्तान में मुस्लिम पोलिटिकल अप्लिफटमेन्ट का रहा है । और इंशाल्लाह ज़िन्दगी भर मै अपनी क़ौम के लिए भारत मे सियासी हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करता रहूंगा।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know