*गाजियाबाद: लोनी के किसानों ने सम्मेलन में घोली गुड़ की मिठास, महामंत्री अरूण सिंह और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसानों के साथ लिया गुड़ का स्वादः*
किसान आंदोन की कड़वाहट के बीच लोनी में अलग ही नजारा देखने को मिला जब लोनी देहात के किसानों द्वारा सिरौली प्रधान उदयवीर सिंह और चैधरी प्रकाश सिंह बैंसला के नेतृत्व में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानून का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री को गुड़ की टोकरी भेंट की। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, विधायक नंदकिशोर गुर्जर और भाजपा पदाधिकारियों ने किसानों के साथ गुड़ का स्वाद लिया। सफल कार्यक्रम से गदगद दिखें *राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों का अहित माननीय प्रधानमंत्री जी नहीं होने देंगे। देश में पहली बार स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का कार्य धरती पुत्र नरेंद्र मोदी जी ने किया है। आज डेड़ गुणा फसलों की एमएसपी में वृद्धि की गई है। एमएसपी के दायरे में पहले से दोगुणा फसलों को शामिल किया गया है जो वाम!पंथी और अराजक तत्व देश में किसानों के कंधे पर रखकर अपना एजेंडा साधने की कोशिश कर रहे है उन्हें मैं कहना चाहता हूं यह देश सबकुछ देख रहा है। देश का अन्नदाता जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पहली बार उन्हें, नीम कोटेड यूरिया, किसान क्रेडिट कार्ड, साॅयल हेल्थ कार्ड, फसला बीमा योजना, किसान सम्मान निधि आदि से किसानों को संबल प्रदान करने का कार्य किया है।*
वहीं विधायक *नंदकिशोर गुर्जर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी के आशीर्वाद से हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हमने करवाए है जिस कारणवश केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी और किसान हितैषी योजनाएं धरातल पर उतरी है जिससे लोनी का किसान, मजदूर और युवा सभी खुश है। इसलिए लोनी और गाजियाबाद में कोई आंदोलन का प्रभाव नहीं है। यहाँ रामराज्य है।*
*देश में 9 करोड़ और लोनी में 6254 किसानों के खाते में पहुंची किसान सम्मान निधि, किसानों ने कहा धन्यवाद मोदी सरकारः*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 राज्यों के किसानों के साथ कृषि सुधार कानून पर संवाद किया और कृषि सुधार कानून पर उनसे चर्चा भी की। इस दौरान *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए किसानों से पूछा क्या आपकी फसल के साथ जमीन भी कांट्रेक्ट फार्मिंग में ली जा रही है? प्रधानमंत्री ने संबोधन में पुनः दोहराते हुए कहा कि सरकार किसानों से तर्को और तथ्यों पर बात करने के लिए तैयार है क्योंकि सरकार की मंशा और नियत साफ है। हम किसानों को उन्नति पर ले जाना चाहते है उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहते है क्योंकि बिना किसानों के आत्मनिर्भर बने हम आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते।* इस दौरान कृषि संवाद से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 18 हजार करोड़ रूपए किसान सम्मान निधि योजना के तहत हस्तांतरित की गई। गाजियाबाद जनपद में कुल 35613 किसानों को 7 करोड़ 12 लाख 26 हजार रूपए की धनराशि वितरित की गई तो वहीं लोनी के 6254 किसानों को 1 करोड़ 25 लाख 8 हजार रूपए उनके खाते में सम्मान निधि के तहत भेजे गए। इस दौरान किसान सम्मेलन में उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री आ आभार जताते हुए राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह को धन्यवाद दिया।
*प्रेस वार्ता में महामंत्री अरूण सिंह ने टुकड़े-टुकड़े गैंग पर साधा निशाना, लगाया किसानों को गुमराह करने का आरोपः*
किसान सम्मेलन कार्यक्रम के बाद पूर्व चैयरमेन व भाजप नेता डाॅ. विनोद बंसल के डीएस डायग्नोस्टिक सेंटर पर राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने प्रेस वार्ता भी की। इस दौरान *राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने कहा कि देश का 99.99 प्रतिशत किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है। और .1 प्रतिशत किसानों को टुकड़े-टुकड़े गैंग द्वारा झूठ बोलकर भरमाया जा रहा है जिससे वे लोग इस आंदोलन के बहाने दंगाईयों की रिहाई करवा सकें लेकिन मा. प्रधानमंत्री जी के कथनानुसार हम उन .1 प्रतिशत किसानों के साथ भी वार्ता करने के लिए तैयार है लेकिन वार्ता तथ्यों के आधार पर होगी।* इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयवीर प्रधान सिरौली व चैधरी प्रकाश बैंसला ने की और मंच संचालन योगेंद्र मावी ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी मावी, पवन मावी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गौस्वामी, बसंत त्यागी, अनूप बैंसला, किसान मोर्चा अध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला मंत्री अजय गर्ग, सुदेश भारद्वाज, सभी मौर्चा के अध्यक्ष, पार्टी के मंडल अध्यक्ष अशोक त्यागी, धजय खारी, हितेश गुर्जर, लोनी व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, भाजपा कार्यकर्ता, प्रवासी मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, लोनी यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप, विपिन कसाना, प्रदीप कसाना, श्यामवीर खारी, वेदु प्रधान, प्रदीप गहलोत और लोनी देहात के 32 ग्रामों से हजारों की संख्या में आए किसान उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know