बागपत: में धूमधाम के साथ मनाया गया क्रिसमस-डे-कैंडल जलाकर की विश्व में की अमन व शांति की कामना
-प्रभु यीशु के असाधारण जीवन से जुड़ी कहानियों को किया साझा

बागपत। विवेक जैन
जनपद बागपत में क्रिसमस-डे धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। चर्चों में केंड़ल जलाकर पूरे विश्व के लिये अमन, शांति, उन्नति और देश की सलामती के लिये विशेष प्रार्थना सभायें की गई और प्रभु यीशु मसीह के बारे में बताया गया कि किस प्रकार उन्होने लोगों की सहायता की। क्रिसमस के अवसर पर बाघु और बागपत में चर्चों में यीशु मसीह की सुन्दर झांकियों को सजाया गया। घरों और चर्चो को स्टार, क्रिस्मस ट्री और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। लोगों को केक, मिठाईया, टाॅफियाॅं खिलाकर मुहं मीठा कराया गया और क्रिसमस की बधाईयां दी और एक-दूसरे को उपहार भेंट किये। चर्च के फादर ने बताया कि आज के दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था। ईसा मसीह को जीसस क्राइस्ट के नाम से भी पुकारते है। बताया कि इस शुभ दिन का इंतजार हर किसी को रहता है। छोटे बच्चों के लिये यह दिन बड़ा खास होता है। सेंटा क्लाॅज से छोटे बच्चों को बहुत सारे गिफ्ट मिलते है। प्रभु यीशु को जो सच्चे मन से याद करता है, वह उसकी हर इच्छा पूरी करते है। कहा कि पूरे विश्व के लिये प्रभु यीशु का जीवन प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर प्रभु यीशु के असाधारण जीवन से जुड़ी अनेक कहानियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल सिस्टर संजीदा, सिस्टर लिंसी, सिस्टर सईदा, सिस्टर रेशमा, सिस्टर अंडरोस, सिस्टर लिब जोसफ, सिस्टर वंदना, सिस्टर कृष्टि आदि थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने