उतरौला बलरामपुर, गेडास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत परसौना पूरे डोडा डीह में बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय में मानक की घोर अनदेखी की जा रही है घटिया सीमेंट, बालू, पीले ईंट से निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, नीव की खुदाई भी मानक से बहुत कम की गई है, नीव में गिट्टी और रोड़े का प्रयोग बिलकुल नहीं किया गया है, ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में पानी का बहाव नाले से तेज रफ्तार से होती है शौचालय की दीवार एक बरसात भी नहीं झेल पाएगी क्योंकि नहर होने के वजह से पानी का बहाव रहता है, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव वा ठेकेदार के प्रति जबर्दस्त नाराजगी है, विकास खंड गेडास बुजुर्ग के ग्राम पंचायतों में इन दिनों युद्ध स्तर पर विकास कार्य तेजी से चल रहा है कि गांव गांव में सार्वजनिक शौचालय, बारात घर वा पंचायत घर का निर्माण कराया जा रहा है, ग्राम पंचायत परसौना पूरे डोडा डीह में स्कूल के बगल बन रहे सार्वजनिक शौचालय में जम कर खेल खेला जा रहा है ठेकेदार ग्राम प्रधान पंचायत सचिव एवं ब्लाक के जिम्मेदारों के साथ मिलकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय निर्माण में पीले व दोयम दर्जे के ईंट बालू, लोकल सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है, और सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए बंदर बांट किया जा रहा है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know