718 मीटर लंबे इस पुल की लागत 6256.24 लाख रुपये आएगी। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कई सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। टोंस नदी के दोनों छोर पर आयोजित समारोह में शिलान्यास और भूमि पूजन करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दो लेन का यह पुल यमुनापार के इलाकों को मिलाने के साथ ही जिले को मध्यप्रदेश से भी जोड़ेगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरांव विधायक राजमणि कोल व बारा विधायक डॉ.अजय कुमार के कहने पर उन्होंने टोंस नदी के दोनों छोर पर पुल का शिलान्यास किया। यह इसलिए भी जरूरी लगा क्योंकि यह पुल दोनों विधानसभा क्षेत्रों को सीधे जोड़ देगा। विधायक राजमणि कोल ने कहा कि इस पुल के बन जाने से क्षेत्र के लोगों की 50 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा कम हो जाएगी। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ डीजल की खपत कम होगी। इससे वस्तुओं की कीमतें घटेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know