किसान आंदोलन को लेकर सनी देओल ने जोड़े हाथ, बोले- ये  किसान और सरकार का मामला, कोई बीच में ना आये

 
सनी देओल ने अपने ट्वीट में लिखा- 'मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है। इसके बीच में कोई भी ना आए क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे,
नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो 8 दिसंबर को भारत बंद करेंगे। इसमें कांग्रेस, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल, टीआरएस, आरएलडी समेत बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं बीजेपी सासंद सनी देओल ने इस कदम को फायदा उठाने वाला बताया है। सनी देओल का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है। मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेसा किसानों के साथ रहूंगा हमारी सरकार ने हमेशा किसनों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी।'

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने