(बहराइच) पूरे देश में प्रशासन द्वारा हर वर्ष नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इस बार भी यातायात माह के दौरान लोगों को प्रशासन द्वारा तमाम तरीकों से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।यातायात माह के समापन के अवसर पर बहराइच में पुलिस लाइन परिसर में स्थित यातायात कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों से संबंधित जानकारी सभी को होनी चाहिए और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने अवायस्क बच्चों को कतई वाहन ना दें।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, अपर अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र सिंह, एल आई यू इंस्पेक्टर सुमित दुबे, और प्रभारी यातायात अनिल तिवारी समेत कई अधिकारी और शहर के गणमान्य मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know